राजेश कुमार साहू
जिला.... एम.सी. बी. /घटना/दिनांक 27/12/2023 मनेन्द्रगढ़ बुधवारी साप्ताहिक बाजार करने के लिए ऑटो चालक शारदा मंदिर मोहल्ला,मनेन्द्रगढ़ निवासी अशोक, अपने ऑटो क्रमांक C.G.16 C L1593 में सवार होकर ग्राम कठोतिया की ओर से चार सवारी बैठाकर मनेन्द्रगढ़ की ओर आ रहा था।
तभी उसके पीछे आ रही तेज रफ्फ्तार अज्ञात बस ने NH 43 पर जिला कलेक्टर कार्यालय के ठीक सामने ऑटो को जोरदार टक्कर मार कर मनेन्द्रगढ़ की ओर फ़रार हो गया l टक्कर लगते ही ऑटो बस स्टॉपेज के पास के बिजली खम्भे से टकराकर पलट गई जिससे ऑटो पूरी तरह छतिग्रथ हो गई l पास में ही ट्रेक्टर रीपेरिंग कार्य कर रहे लोगों ने दौड़ कर ऑटो को सीधा खड़ा किया l तत्पश्चात पुलिस नगर निरीक्षक की गाड़ी घटना स्थल पर पहुँच गई l वाहन में बैठे प्रधान आरक्षक कृष्णा दास,प्रधान आरक्षक ज्ञानचंद राजवाड़े ने लोगों की सहायता से एम्बुलेंस बुलवाकर घायलों को अस्पताल पहुँचाने में मदद की l
खबर लिखे जाने तक बस के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं होने के कारण उल्लेख नहीं किया जा रहा है l पुलिस नगर निरीक्षक टी.आई.अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बतलाया कि कलेक्टर कार्यालय मे लगे सी.सी. टी.व्ही. फुटेज के माध्यम से पता लगने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी l