प्रत्येक व्यक्ति तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने का किया जा रहा है प्रयास...जायसवाल - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Wednesday, December 27, 2023

प्रत्येक व्यक्ति तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने का किया जा रहा है प्रयास...जायसवाल

राजेश कुमार साहू 

मनेन्द्रगढ़/27 दिसम्बर 2023/  केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को हितग्राहियों तक सीधे पहुंचाने के लिए आज विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ जिले तीन जनपदों के 6 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। जिले के तीन जनपद पंचायत जिसमें मनेन्द्रगढ़ के ग्राम पंचायत कोथारी, सिरौली, सोनहरी तथा सलवा, विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम पंचायत ओहनिया एवं सेमरिहा तथा विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम पंचायत दुबछोला तथा भुकभुकी पहुंचा। भुकभुकी ग्राम पंचायत के शिविर में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी शामिल हुए।

ग्राम पंचायत भुकभुकी में इस दौरान मंत्री जी ने कहा सभी ग्राम पंचायतों में  विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रचार रथ का पंचायत स्तर पर गठित स्वागत तथा उत्सव समिति के द्वारा स्वागत किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीणों ने रथ के माध्यम प्रधानमंत्री जी का संदेश सुना, उसके बाद संस्कृति कार्यक्रम आयोजन किया गया। जायसवाल जी बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में केंद्र सरकार की 17 प्रकार की ब्लैक शिप योजना  का प्रचार -प्रसार किया जा रहा है जिसमें आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण, विश्वकर्मा योजना, पीएम आवास योजना सम्मान निधि योजना, पीएम पोषण योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंच रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत प्रत्येक व्यक्ति को शासन की योजनाओं से जोड़ने के लिये वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप कार्यक्रम में बड़े स्तर पर भीड़ जमा हो रही है। जिले में चिन्हित किये गये स्थानों में प्रशासनिक अमला शिविर स्थल में आए आमजन को शासन की अनेक योजनाओं से जोड़ने तथा उससे उनको लाभ दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है।

मंत्री जी ने हितग्राहियों को कैलेण्डर, टोपी, तथा टी- शर्ट का वितरण किया। मंत्री जी द्वारा ग्राम पंचायत भुकभुकी को ओडीएफ प्लस होने पर प्रमाण पत्र दिया गया। इस दौरान बैकुंठपुर जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह सहित जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान मंत्री जी ने कार्यक्रम उपस्थित लोगों को भारत विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलायी।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad