जनदर्शन में प्राप्त हुए 06 आवेदन। संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश। - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Wednesday, December 27, 2023

जनदर्शन में प्राप्त हुए 06 आवेदन। संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश।

राजेश कुमार साहू 

मनेद्रगढ़/27 दिसम्बर 2023/ आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में वनमण्डलाधिरी लोक नाथ पटेल की उपस्थिति में अपर कलेक्टर अनिल सिदार तथा संयुक्त कलेक्टर सी.एस. पैकरा ने समय सीमा की संयुक्त बैठक ली। समय सीमा के बैठक पश्चात जनदर्शन के आवेदनों में पैतृक संपत्ति में दावेदारी के लिए, राजस्व रिकार्ड में नाम जुडवाने, विधवा पेंशन,  वृद्धा पेंशन, नल कलेक्शन, बकाया भुगतान जैसी मांग थी।

आवेदक मनेंद्रगढ़ की ज्ञान देवी गुप्ता ने वृद्धा पेंशन, दर्रीटोला की रामपति ने जमीन संबंधी, माला बाई ने विधवा पेंशन, एकता नगर खोंगापानी के चन्द्रबली ने सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के द्वारा बकाया भुगतान के लिए, चनवारीडांड की लीलावती ने खाद्यान्न के लिए, खोंगापानी के विवेक चतुर्वेदी ने नियम विरूद्ध कार्य करने संबंधी आवेदन दिये। इसके साथ ही समस्त वार्डवासी वार्ड क्रमांक 01 मनेंद्रगढ़ के निवासियों ने घरों में नल कनेक्शन के लिए आवेदन दिये। अपर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिये।

बैठक में एसडीएम अभिलाषा पैकरा, मूलचंद चोपड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, तहसीलदार नीरज कांत तिवारी, मनहरण सिंह राठिया, यादवेन्द्र कैवर्त, जनपद सीईओ अनिल अग्निहोत्री, रघुनाथ राम, नितेश उपाध्याय, संजय श्रीवास्तव सहित अन्य जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad