आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के संबंध में समय-सारणी जारी।कलेक्टर ने ली राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की बैठक।

 

योगेंद्र प्रताप सिंह 

कोरिया 14 दिसम्बर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 से पूर्व विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के संबंध में समय-सारणी जारी किया गया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के संबंध में समय-सारणी के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण-पूर्व गतिविधियों के आधार पर मतदान केन्द्रों की पुनर्व्यवस्था एवं अनुभागों का गठन, मतदाता सूची/ईपिक में विसंगतियों को दूर करने, अनुभागों/भागों का पुनर्निर्धारण और मतदान केन्द्र के अनुभाग/भाग की सीमा स्थान के प्रस्तावित पुनर्गठन को अंतिम रूप देना और मतदान केन्द्रों की सूची का अनुमोदन प्राप्त करने, कंट्रोल टेबल का अद्यतयनीकरन, प्रारूप 1 से 8 तक की तैयारी, आर्हता के लिए 01 जनवरी 2024 के संदर्भ में पूरक और एकीकृत ड्राप्ट रोल तैयार करने का कार्य 20 दिसम्बर 2023 से 05 जनवरी 2024 तक किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण गतिविधियों के अंतर्गत एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 06 जनवरी 2024 को किया जाएगा। मतदाता सूची के संबंध में दावा एवं आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 06 से 22 जनवरी 2024 तक, दावा आपत्तियों का निस्तारण 02 फरवरी 2024 को एवं मानदंडों के अनुसार मतदाता सूची की जांच और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करने हेतु 06 फरवरी तक भेजा जाएगा एवं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 08 फरवरी 2024 को किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लंगेह ने बताया कि मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के प्रस्ताव 21 दिसम्बर 2023 तक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को प्रेषित किया जाना है। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नंदनी साहू, राजनैतिक दल के प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, विशाल कांत गुप्ता एवं धर्मसाय सहित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।