बारिश को देखते हुए समस्त उपार्जन केन्द्रों में किये जाये तिरपाल एवं कैप कव्हर की व्यवस्था...कलेक्टर । जिले में अब तक 13121.60 क्विंटल धान की हुई खरीदी - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Wednesday, December 6, 2023

बारिश को देखते हुए समस्त उपार्जन केन्द्रों में किये जाये तिरपाल एवं कैप कव्हर की व्यवस्था...कलेक्टर । जिले में अब तक 13121.60 क्विंटल धान की हुई खरीदी

राजेश कुमार साहू 

मनेन्द्रगढ़/06 दिसम्बर 2023/  कलेक्टर व ज़िला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा के मार्गदर्शन में जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के सभी उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। जिले में कुल 12 समीतियों के 24 उपार्जन केन्द्रों में अब तक 13121.60 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। धान मोटा किस्म का है। जिले में खरीदी हेतु प्रथम टोकन 21 नवम्बर 2023 को काटा गया था एवं सर्वाधिक धान की खरीदी जिले के केल्हारी में हुई है। सभी उपार्जन केन्द्रों में नोडल अधिकारियों एवं ट्रस्टेड़ पर्सन की नियुक्ति की जा चुकी है। सभी उपार्जन केन्द्रों मे बायोमैट्रिक डिवास से धान खरीदी की जा रही है। कलेक्टर श्री दुग्गा ने मौसम की वर्तमान परिस्थितियो को देखते हुए सभी उपार्जन केन्द्रों में धान को बारिस से बचा कर रखने के निर्देश दिये है, ताकि किसी भी प्रकार की नुक़सानी से बचा जा सके।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यदि बारिस के वजह से कोई किसान निर्धारित तिथि में धान नहीं ला पाता है तो उसका टोकन अगामी दिवस के लिए पुनः काटा जा सकता है। सभी उपार्जन केन्द्रों में पर्याप्त संख्या मे तिरपाल, कैप कव्हर की व्यवस्था की गयी है। खाद्य अधिकारी द्वारा सभी उपार्जन केन्द्र प्रभारियों को निर्धारित नमी वाले धान, मानक एवं गुणवत्ता युक्त धान की खरीदी हेतु निर्देशित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad