रिहायसी क्षेत्र गोदरीपारा में घूम रहा है भालू , वन विभाग है बेखबर , प्रभारी रेंजर रहते हैं गायब । - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Monday, November 27, 2023

रिहायसी क्षेत्र गोदरीपारा में घूम रहा है भालू , वन विभाग है बेखबर , प्रभारी रेंजर रहते हैं गायब ।

राजेश कुमार साहू

एमसीबी चिरमिरी छत्तीसगढ़ - कुरासिया कालरी स्थित गोदरीपारा गुरुद्वारा के सामने एक भालू जो हमेशा साँयकाल को आता है और कुछ खाकर चला जाता है लेकिन वन विभाग के आला अधिकारी इससे बेखबर है और आपको बता दें कि यहां प्रभारी रेंजर खेस जो की देवगढ़ के रेंजर है और चिरमिरी वन क्षेत्र अधिकारी के प्रभार में है वह यहां कभी दिखते नहीं और हाथियों की समस्या भी यहां काफी है इससे पूरी तरह बेखबर यहां के वन परिक्षेत्र अधिकारी खेस को यहाँ से कोई मतलब नहीं है लगता है कि इनके ऊपर वनमंडलाधिकारी कोरिया कुछ ज्यादा ही मेहरबान हैं तभी दो वन परिक्षेत्र का कार्य देख रहे हैं और ऊपर से आचार संहिता का बहाना है ही रेंजर साहब को फोन के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका मोबाइल बंद बता रहा था ये हाल चुनाव से लेकर अभी तक चल रहा है कि हम ड्यूटी में है या बता देते हैं कि काउंटिंग ट्रेनिग में हैं इस पत्र के माध्यम से उच्च अधिकारियों से मांग है कि जल्द से जल्द चिरमिरी वनपरिक्षेत्राधिकारी की नियुक्त कर वन परिक्षेत्र को सुरक्षित करने  करें।



No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad