गुरु नानक जयंती पर पाठ व गुरु का लंगर हुआ सम्पन्न - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Monday, November 27, 2023

गुरु नानक जयंती पर पाठ व गुरु का लंगर हुआ सम्पन्न

योगेन्द्र प्रताप सिंह 

M.C.B. - चिरमिरी । आपको बता दें कि गुरुनानक जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा गुरूसिंग सभा गुरु घर गोदरीपारा में ज्ञानी गुरमीत सिंह द्वारा गुरुग्रन्थ साहिब का पाठ किया गया, उसके उपरान्त हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरु का लंगर छक कर लिया।

जिसमें गुरुद्वारा कमेटी के सेवादारों द्वारा सभी को आदर सत्कार के साथ लंगर परोस कर खिलाया गया आपको बता दें कि सप्ताह भर से गुरूसिंग सभा के द्वारा चिरमिरी के बड़ाबाजार, गोदरीपारा, डोमनहिल में प्रभातफेरी निकाली जा रही थी जिसमें काफी संख्या में सरदार व सरदारिणी थे इस पूरे भब्य आयोजन में गुरुद्वारा गुरूसिंग सभा गोदरीपारा के अध्यक्ष मंजीत सिंह विहाल उपाध्यक्ष उपेंदर सिंह,राजेन्द्र सलूजा,इन्द्रजीत सिंह छावड़ा,सचिव सतपाल सिंह,कोषाध्यक्ष हरभजन सिंह बग्गा संरक्षक मंजीत सिंह पट्टी , गुरभेज सिंह छावड़ा , कुलदीप सलूजा व विशिष्ट सेवादार गुरमीत सिंह गांधी व आदि लोगों के योगदान से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।




No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad