जिला कांग्रेस की मासिक बैठक में सम्राट केशरी जेना जी उपस्थित।

 *नरेंद्र श्रीवास्तव। 

कटेकल्याण (दंतेवाड़ा)  भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव बस्तर लोकसभा प्रभारी सम्राट केशरी जेना उपस्थिति में दंतेवाड़ा युवा कांग्रेस की जिले मासिक बैठक रखा गया था। युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रभारी डॉ.पलक वर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी एवम युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव दंतेवाड़ा जिला कमलेश कारम जी के निर्देशानुसर बैठक रखी गई थीं मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई -

(1) बूथ जोड़ो यूथ जोड़ो चलो। 

(2) भूपेश है तो भरोशा है के तहत कंपेन चलने का निर्देश और डोर टू डोर अभियान चलने के तहत

(3) 1 बूथ 10  यूथ  के तहत अभियान का निर्देश दिया गया है। 

(4) बेहतर भारत के बुनियाद के आयोजन के बारे में बताया गया जिसमे बेगलुर मे होने वाले महाअदिवेशन के बारे में चर्चा किया गया, जिसमें जिला अध्यक्ष गणेश दुर्गा जी के नेतृव मे बैठक सम्पन्न किया गया। 


युवा मुख्य अतिथि के रूप में पी सी सी मेंबर छविंद्र कर्मा जी जिलापंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा जी युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जिशान कुरैशी जी, प्रदेश प्रवक्ता सलमान नवाब, जिला युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष उमेश कश्यप, लचुराम मंडावी, प्रशांत बंसोड़, पुरषोत्तम यादव जिला महासचिव संदीप राठौर, आकाश नियाल,सौरभ श्रीवास, धीरू नाग,अनिल गावड़े, कोषाध्यक्ष सुरजीत सेठिया NSUI जिलाध्यक्ष राकेश मंडावी ,शमद रजा, जगरा वेंजम ,रोशन कुमार, मुना राम वेक, महेश मोर्य, विक्रांत भारती, फुकेश कुमार, सुनील गाईन, शैलेश सेंगर, अविनाश सरकार, राजेन्द्र पोडियम, राजेन्द्र मंडावी, लखन दुर्गा, कोयतु राम, भवानी तामो, गायेंद्र सिंह, विजेन्द्र भोगामी, पवन यादव, राहुल दास, हिड़मा सोढ़ी, पन्ड्रू पोयम, भोलू यादव, तरुण मंडावी, रोहित ओयम, मयंक तमांग, उमेश राणा, चंद्रकांत पाथरे, हेमानंद वेदव्याश अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

*नरेंद्र श्रीवास्तव।