आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की ग्यारहवीं बैठक दिल्ली में राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी के अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमे देश भर के राज्यो के साथ छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य शामिल हुए । बैठक में मुख्य रूप से तीन एजेंडों पर चर्चा हुई महंगाई,बेरोजगारी,चीन की विस्तार वादी नीति के विरूद्ध प्रस्ताव पारित किया गया साथ ही छत्तीसगढ के मुंगेली में जन्मे डॉ. संदीप पाठक जी को राष्ट्रीय महामंत्री बनाए जाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया।
राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुख्यरूप से प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी,पूर्व प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री भानु प्रकाश चंद्रा पूर्व प्रदेश सहसंयोजक सूरज उपाध्याय, कोरिया (एमसीबी) पूर्व जिला अध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा, बिलासपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रथमेश मिश्रा, बलौदा बाजार के पूर्व जिला अध्यक्ष जगन्नाथ महिलांग,बेमेतरा के पूर्व जिला अध्यक्ष अंजोरदास ,जगदलपुर के पूर्व जिला अध्यक्षा तरुणा बेदरकर ,कोरबा के पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र यादव ,बालोद के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक आर्दे, जांजगीर जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष बिन्देश राठौर, रायपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष कमल नायक,कांकेर ज़िला के पूर्व जिला अध्यक्ष हरेश चक्रधारी, रायगढ़ के पूर्व जिला अध्यक्ष भरत दुबे व शीत चंद्राकर मुख्यरूप से शामिल हुए।