विधायक देवेंद्र यादव ने की सृष्टिकर्ता भगवान विश्वकर्मा की पूजा - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Saturday, September 17, 2022

विधायक देवेंद्र यादव ने की सृष्टिकर्ता भगवान विश्वकर्मा की पूजा

बीएसपी के अधिकारी-कर्मचारियों से कि भेंट मुलाकात सब का कुशलक्षेम जाना और सभी को भगवान विश्वकर्मा जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी



भिलाई। आज सृष्टिकर्ता भगवान विश्वकर्मा की जयंती पूरे शहर में धूमधाम से मनाई गई। इसी कड़ी में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की। हाथ जोड़ कर प्रमाण करते हुए सृष्टिकर्ता भगवान विश्वकर्मा से प्रदेशवासियों की सुख शांति और खुशहाली की प्रार्थना की।



गौरतलब है कि भिलाई इस्पात संयंत्र में धूमधाम से सृष्टिकर्ता भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती मनाई गई। प्लांट में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा भी स्थापित की गई है। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव उपस्थित रहे। जहां उन्होंने बीएसपी के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मिलकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की। पुष्प-फल आदि अर्पित किए और हाथजोड़ कर सभी के लिए प्रार्थना की। पूजा अर्चना होने के बाद विधायक देवेंद्र यादव बारी-बारी से बीएसपी के अधिकारी-कर्मचारियों से भेंट मुलाकात की। सभी का हालचाल कुशलक्षेम जाना और सभी को विश्वकर्मा जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर बीएसपी प्रबंधन ने सभी को मिठाई और प्रसाद वितरण किए। शहर में जगह-जगह पूजा अर्चना की और लोगों को मिठाई, प्रसाद बांटे गए। कई जगह भंडारा का आयोजन किया गया।

आईटीआई में भी हुई पूजा


आईटीआई खुर्सीपार में भी विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। यहां आईटीआई की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में भगवान विश्वकर्मा जयंती का भव्य आयोजन किया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र  यादव शामिल हुए । सभी ने पूरी भक्तिभाव के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर आईटीआई के सभी सभी स्टाफ व शिक्षक सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad