ब्रीटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार में देश-विदेश के कई शीर्ष नेताओं के पहुंचने के आसार है.
इसी क्रम में राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू भी भारत सरकार की ओर से संवेदना जताने के लिए 17 से 19 सितंबर तक लंदन की यात्रा करेंगी. यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है. बता दें कि इससे पहले जब क्वीन का निधन हुआ था तो भारत के सभी शीर्ष नेताओं ने इनके निधन पर शोक जताया था. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन भी यूके के लिए रवाना हुए हैं.
इसी क्रम में भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर 12 सितंबर को ब्रिटिश उच्चायोग से मुलाकात करने गए थे. इस दौरान उन्होंने पूरे देश की ओर से महारानी के निधन पर संवेदनाएं व्यक्त की थीं. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि महारानी एलिजाबेथ के 70 साल के शासनकाल में भारत और ब्रिटेन के संबंध काफी विकसित और प्रगाढ़ हुए हैं.
चीन के उपराष्ट्रपति भी जाएंगे
चीन की ओर से शनिवार को एक बयान जारी किया गया जिसके मुताबिक क्वीन के अंतिम संस्कार में उपराष्ट्रपति वांग किशान जाएंगे. वे राष्ट्रपित शी जिनपिंग के विशेष प्रतिनिधि के तौर पर अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. इस बयान के बाद ब्रिटिश सांसदों ने चिंता व्यक्त की है.
शी जिनपिंग के करीबी वांग सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की सात सदस्यीय शक्तिशाली पोलित ब्यूरो स्थायी समिति के 2012 से लेकर 2017 तक सदस्य रहे. इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई की थी. वांग को 2018 में उपराष्ट्रपति नामित किया गया था. वह अधिकांश तौर पर शी जिनपिंग की ओर से शामिल हुए थे. चीन में उपराष्ट्रपति का पद व्यापक रूप से रस्मी होता है.
ब्रिटिश सांसदों ने जताई चिंता
चीन के प्रतिबंधित किए गए ब्रिटिश सांसदों के एक समूह ने क्वीन के अंतिम संस्कार पर चीन को आमंत्रित किए जाने पर चिंता व्यक्त की है. एक सांसद ने बीबीसी से कहा कि चीन के सुदूर पश्चिमी क्षेत्र शिनजियांग में उइगर मुस्लिमों से दुर्व्यवहार और मानवाधिकार उल्लंघनों को देखते हुए निमंत्रण रद्द किया जाना चाहिए.
बता दें कि बीते 8 सितंबर 2022 को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. इसके बाद देश विदेश के कई शीर्ष नेताओं ने महारानी के निधन पर शोक जाहिर किया था. सोमवार को क्वीन के अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. यह अंतिम संस्कार वेस्टमिंस्टर एब्बे में किया जाएगा.