बालोद। विकास खंड गुरूर में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुरूर में अनुविभागीय अधिकारी (रा०) श्रीमति रश्मि वर्मा नामदेव की अध्यक्षता में आयोजित कर उपस्थित बालिकाओं को बधाई संदेश के साथ साथ बालिका दिवस के उद्देश्य एवम् उनके हक अधिकार की जानकारी दिया गया।
राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य समाज में समानता लाना, अपने हक़ अधिकार को जानना एवम् समाज में उनका योगदान, लिंग अनुपात में असमानता एवम् अच्छे स्वास्थ्य व सुरक्षित वातावरण बनाने के साथ जागरूकता अभियान शामिल है। जिसके तहत "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ," बाल विवाह पर प्रतिबंध, भ्रूण कन्या हत्या पर रोक, जागरूकता पैदा कर अवसर प्रदान करना बालिकाओं की समस्याओं का समाधान एवम् लिंग भेद न करना आदि शामिल है।
अनुविभागीय अधिकारी द्वारा बालिकाओं की शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी लेते हुए बालिकाओं को भविष्य में क्या बनने की उनके रूचि की जानकारी लेते हुए समय प्रबंधन व विषय वस्तु की तैयारी कैसे की जावे जिनके लिए आवश्यक मार्गदर्शन करते हुए पुनः बधाई संदेश दिए COVID संक्रमण नियंत्रण व बचाव हेतु बालिकाओं को समुदाय में जन जागरूकता लाने एवम् शासन द्वारा दिए गए निर्देश सामाजिक दूरी बनाए रखना, साबुन पानी से हाथों की नियमित धुलाई भीड़ वाले जगहों में जाने से बचें सैनिटाइजर का उपयोग एवम् अन्य विषय पर आवश्यक जानकारी दिया गया।
*अमित मंडावी पत्रकार। |
उक्त अवसर पर स्कूल के संस्था प्रभारी बी पी यादव, टी के साहू, एवम् अन्य स्टॉफ के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग से विकास खंड कार्यक्रम प्रबन्धक श्री प्रवीण नायक, के आर उर्वशी विकास खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी, जे डी गंधर्व पर्यवेक्षक, भुवन साहू, नीरज पौशार्य, एवम् पूर्णिमा साहू एवम् अन्य उपस्थित थे।