धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण
बालोद (pc36link)। जिला सहित प्रदेश भर में 1 दिसंबर की सुबह से सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से धान खरीदी प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। खरीदी प्रक्रिया का जायजा लेने हेतू जिला कलेक्टर जन्मेजय महोबे व सदानंद कुमार पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रभारी अंकित आंनद भी पहुंचे जहाँ पर धान खरीदी केन्द्रों में किसानों से मुलाकात करते हुए उनसे बातचीत भी किया।
हालांकि इस दौरान कोई भी किसान बारदाना से संबंधित विषयों पर कोई चर्चा नहीं की, लेकिन जिला के खुन्दनी सेवा सहकारी समिति में किसानों ने बारदाना की समस्या को लेकर जमकर बवाल मचाया है। किसानों की मानें तो बगैर बारदाना के धान कैसे बेचे ! यदि सोसायटी में बारदाना नहीं है; तो जिला के व्यापारी तीस-तीस रूपये में बारदाना कैसे व कहाँ के लाकर बेंच रहे है?
अमित मंडावी पत्रकार |