Forest Crime : जंगली सूअर के मांस को लेकर बेचने आए व्यक्ति को वन विभाग की टीम ने दबोचा। 1 व्यक्ति फरार... - PRACHAND CHHATTISGARH

Thursday, November 18, 2021

Forest Crime : जंगली सूअर के मांस को लेकर बेचने आए व्यक्ति को वन विभाग की टीम ने दबोचा। 1 व्यक्ति फरार...

वन विभाग बसना की बड़ी कार्यवाही 

*लक्ष्मी नारायण देवांगन। 

बसना (महासमुंद)। 30 किलो जंगली सूअर के मांस को लेकर बुधुडोंगर क्षेत्र में दो व्यक्तियों द्वारा बेचने के फिराक में आए जिसमें से एक व्यक्ति को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया और दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा।

बसना वन विभाग की टीम लगातार जंगली जानवरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अवैध रूप से शिकार कर मांस को बेचने और खरीदने वालों के विरुद्ध पूछताछ कर रही है और आरोपियों के ऊपर सख्त कार्यवाही करने की बात कही।



No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad