Expression : मिनपा क्षेत्र के धुर नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत एलमागुन्डा के विनोद बने एक दिन के एडिशनल एसपी

 फुलबगड़ी के हरीश बनाये गए एसडीओपी जबकि होनहार प्रीति बनी टीआई


।। बाल सुरक्षा सप्ताह ।।

कोंटा (सुकमा) desk। कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा के निर्देशानुसार सम्पूर्ण जिले में बालकों के संरक्षण एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा छात्रों, अभिभावकों एवं नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से अभिव्यक्ति कार्यक्रम अंतर्गत बाल सुरक्षा सप्ताह दिनांक 14.11.21 से 20.11.21 तक मनाया जा रहा है।

इसी तारतम्य में अनुविभाग कोंटा में आज चतुर्थ दिवस स्कूली छात्र छात्राओं को थाना भ्रमण करवाया गया व बच्चों को पुलिस तथा थाना के कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के तहत आज स्कूली छात्र सोढ़ी विनोद निवासी करिगुण्डम को 1 दिन के लिए एडिशनल एसपी कोंटा, माड़वी हरीश निवासी फुलबगड़ी को एसडीओपी कोंटा, कु. प्रीति बंसल निवासी कोंटा को थाना प्रभारी एवं कु. पुष्पा नायक निवासी दोरनापाल को सब इंस्पेक्टर बनाया गया।