bureaucrat : बेमेतरा जिला के नए अपर कलेक्टर होंगे अनिल कुमार बाजपेयी। सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश। - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Thursday, November 18, 2021

bureaucrat : बेमेतरा जिला के नए अपर कलेक्टर होंगे अनिल कुमार बाजपेयी। सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश।

अपर कलेक्टर ऐके बाजपेयी के लिए एक और नया जिला !

अनिल कुमार बाजपेयी के पूर्व आदेश स्टेट गैरेज रायपुर में अधीक्षक पदस्थापना को संशोधित करते हुए सिंगल आदेश निकल दी गई नियुक्ति

बालोद। जिला में जिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारियों में से एक ओहदेदार पद पर पदस्थ रहेने वाले एक के बाजपेयी को छत्तीसगढ़ सरकार ने बेमेतरा जिला के नाते पदस्थ होने का आदेश जारी किया है। 

ज्ञात हो कि एक के बाजपेयी कुछ दिन पहले बालोद जिला में पदस्थ थे, जहाँ पर साहब जिला प्रशासन के बड़े बड़े विभाग को जिम्मेदारी के साथ सम्हाल रहे थे। 

बालोद जिला में कार्यरत रहने के दौरान मिस्टर बाजपेयी साहब का कार्यकाल विवादों से भरा था। इसमें कोई शक या संदेह नहीं है, लेकिन; साहब बड़े स्तर के अधिकारी होने के साथ एक अच्छा इंसान भी हैं। जिला से विदाई के ठीक पहले उन्होंने ने चिटौद (बालोद जिला) आबादी प्रकरण मामले में जो फैसला किया है वह सर्व विदित है। 

Anil kumar bajpai

विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक तत्कालीन अपर कलेक्टर ऐके वाजपेई साहब ने चिटौद आबादी प्रकरण निपटारे हेतु ग्रामीणों से में मोटी रकम वसूली है जिस संबंध में ग्राम पंचायत चिटौद के बच्चा से लेकर बुढ़ा व्यक्ति तक जानता है।



No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad