नारायणपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता। - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Monday, November 15, 2021

नारायणपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

मुठभेड़ में Ak47 हथियार के साथ 01 वर्दीधारी नक्सली का शव हुआ बरामद।


नारायणपुर (pc36link) आज  दिनांक 15.11.2021 को छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में  डी.आर.जी. का बल एरिया डॉमिनेशन हेतु निकला था डी आर जी का बल जब बहकेर के जंगल पहुंची, तब पहाड़ी में पहले से बड़ी संख्या में बैठे नक्सलियों ने पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी

पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही  की फायरिंग रुकने पर पुलिस बल के द्वारा क्षेत्र की सर्चिंग की गई इस दौरान एक वर्दीधारी नक्सली का शव तथा एक Ak 47 बरामद किया गया नक्सली के शव की शिनाख्त करवाई गई जिसकी पहचान कंपनी नंबर 6 के कमांडर साकेत के रूप में की गई




No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad