बालोद : कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ते पूरी दुनिया जिसमें भारत भी शामिल है जहां पर वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लगभग 2 वर्षों से स्कूलों में ताला जड़ा हुआ था।हिंदुस्तान के ज्यादातर राज्यों के स्कूल और कॉलेज आज भी बंद बताये जा रहे है ,तो वहीं छत्तीसगढ़ सरकार और माननीय भूपेश बघेल ने दो वर्षों से बंद पड़े स्कूलों में रौनक वापस बहाल करने के लिए शासन और प्रशासन के द्वारा बनाई गई महामारी निरोधक गाइडलाइन का पालन करते हुए 2 अगस्त से प्रारंभ करने का आदेश जारी किया है.
इस क्रम में जिला बालोद के संजारी बालोद विधानसभा के विधायक संगीता भैयाराम सिन्हा स्कूल प्रवेशी विद्यार्थियों की आरती उतारी और पुष्प भेंट कर विद्यार्थियों का मुंह भी मीठा करवाया इसके साथ ही गुरूर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलिहामार के स्कूल प्रांगण में पौधरोपण कर इस अवसर को एक नायाब यादगार में बदल दिया उन्होंने विधायक संगीता प्राथमिक विद्यालय एवं शासकीय मिडिल स्कूल के शिक्षकों व ग्राम पंचायत सदस्यों ने जमकर शाला प्रवेश उत्सव का लुफ्त उठाया ।
वीडियो के लिए इस link को click करें : https://youtu.be/fGV0iqu01Hs
काफी दिनों तक स्कूलों से दूर रहने के बाद बच्चे आज स्कूल पहुंच कर काफी उत्साहित नजर आये इस दौरान उपस्थित शिक्षकगण श्री वी पी भेसले प्रधान पाठक मिडिल स्कूल कोलिहामार श्रीमती खिलेश्वरी साहू प्रधान पाठक प्राथमिक शाला कोलिहामार महेंद्र कुमार चौधरी,भगवती प्रसाद कोसरिया, श्रीमती ललिता चौधरी, सुषमा देवांगन, रुखमणी साहू, श्री दीपक कुमार साहू, श्रीमती सरोज रात्रे,श्रीमती पुष्पा साहू ,साथ में पंचायत प्रतिनिधि सरपंच ग्राम पंचायत कोलिहामार श्री लेखक चतुर्वेदी श्रीमती पुष्पा बाई सूर्यवंशी, सुमन मंडावी, पुष्पा साहू, रीतु साहू, झामेश्ववरी, पदमा महमल्ला, भोज बाई साहू, पंचबाई सूर्यवंशी, लक्ष्मी यादव तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे।