पुरुषोत्तम पात्र के विरुद्ध एसपी से भी की गई शिकायत ।

 एफआईआर दर्ज करने की मांग

गरियाबंद। देवभोग निवासी वेणुव्यंकटेश्वर डोंगरे एवं भविष्य प्रधान  ने आज एसपी भोजराम पटेल से मुलाकात कर देवभोग के तथाकथित संवाददाता पुरुषोत्तम पात्र के विरुद्ध लिखित शिकायत प्रस्तुत करते हुए उस पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। 


विदित हो कि पुरुषोत्तम ने 27 अप्रैल को प्रकाशित समाचार में अनुसूचित जाति के तहत आने वाली गांडा जाति के लिए " हरिजन , शब्द का प्रयोग किया था। अब स्थानीय गांडा जाति के लोग प्रतिबंधित शब्द हरिजन के प्रयोग से बेहद नाराज हो उठे हैं, और इस कथित पत्रकार के ऊपर घृणा वैमनस्यता की भावना भड़काने के लिए कानूनी कार्यवाही चाहते हैं। 


उक्त संवाददाता इसके पूर्व भी एक अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति के साथ अभद्र अपमाजनक दुर्व्यवहार कर चुका है। पत्रकारिता के नाम पर स्थानीय लोगों को परेशान करना, आये दिन विवादों में रहना इसकी फितरत में शामिल है। अब स्थानीय गांडा जाति के लोग इस पर त्वरित कार्यवाही चाहते हैं। जानकारी के अनुसार अजाक थाने में भी इसके विरुद्ध शिकायत की गई है।

पत्रकार : किरीट ठक्कर।