अब 31 अप्रैल तक बनाये जायेंगे आयुष्मान कार्ड

गरियाबंद जिले में अब तक 2 लाख 35 हजार हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीयन




गरियाबंद
। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डाॅ़ खूबचंद स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ देने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार एंव राज्य सरकार के द्वारा गरियाबंद जिले में ‘‘आपके द्वार आयुष्मान‘‘ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अब इस अभियान को 30 अप्रैल 2021 तक बढ़ा दिया गया है। शासन के निर्देशानुसार जिले के समस्त च्वाईस सेंटरो/लोक सेवा केंद्रों में समस्त राशनकार्डधारी परिवार को निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया जा रहा है। जिसमे पात्रतानुसार प्राथमिकता एवं अंत्योदय वाले राशनकार्डधारी परिवारों को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक चिकित्सा सहायता एवं अन्य राशनकार्डधारी परिवारोें को 50 हजार तक की चिकित्सा सहायता राज्य के किसी भी पंजीकृत निजी एवं शासकीय चिकित्सालय मे प्रदान की जाती है। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये नागरिको को परिवार पहचान हेतु राशन कार्ड एवं व्यक्तिगत पहचान हेतु आधार कार्ड एवं मोबाईल नम्बर सहित च्वाईस सेंटरो,/लोक सेवा केंद्रों में जाना होगा। च्वाईस सेंटरो/लोक सेवा केंद्रों के द्वारा हितग्राहियो को उनकी पात्रता के आधार पर आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन आर नवरत्न ने जिले वासियों से नजदीकी च्वाॅईस सेंटरों में जाकर 30 अप्रैल से पहले आयुष्मान कार्ड बनाने का आग्रह किया है तथा च्वाॅईस सेंटरों के द्वारा वार्ड एवं ग्रामों में लगाये जा रहे शिविर में कोरोना से बचाव संबंधी समस्त निर्देर्शो का पालन करने के निर्देश दिये है, तथा आम जन से मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सेंटरों में जाने की अपील की है। च्वाॅईस सेंटर संचालकों को भीड़ कम करने के लिए कार्य योजना बनाकर काम करने को कहा गया है।

अब तक 2 लाख 35 हजार का पंजीयन

उक्त अभियान के अंतर्गत 1 मार्च 2021 से अब तक गरियाबंद जिले के विकासखंड छुरा में 49 हजार 083, देवभोग में 28 हजार 292, राजिम में 77 हजार 727,गरियाबंद में 26 हजार160 ,मैनपुर में 41 हजार 023 तक नगरीय निकाय में 12 हजार 738 इस प्रकार कुल 2 लाख 35 हजार 23 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीयन किया गया है।

शिकायत पर टोल फ्री नंबर 104

योजना संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी एवं शिकायत हेतु ट्रोल फ्री नंबर 104 पर या जिले के कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।