3 साल की बच्ची हुई दरिंदगी का शिकार ! मामला धरसींवा क्षेत्र का आरोपी फरार.... - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Tuesday, March 30, 2021

3 साल की बच्ची हुई दरिंदगी का शिकार ! मामला धरसींवा क्षेत्र का आरोपी फरार....

रायपुर। राजधानी में होली के दिन शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। एक वहशी दरिंदे ने 3 साल की मासूम से दुष्कर्म किया है। मासूम चिल्ला न सके इसलिए वहशी दरिंदे ने मासूम के मुंह में अंडा डाल दिया। मिली जानकारी के अनुसार धरसींवा के सांकरा स्थित फैक्ट्री में वारदात को अंजाम दिया गया है। 

फैक्ट्री में मजदूरी करने वाले मध्यप्रदेश के गरीब श्रमिक परिवार रहते हैं। दोपहर को जब बच्ची फैक्ट्री के अंदर खेल रही थी तभी अज्ञात आरोपी फैक्ट्री के अंदर आया और सूनसान सी जगह पर ले जाकर घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है। इधर बच्ची के न दिखने पर श्रमिक परिजन उसे खोजने में जुटे थे तभी बच्ची बेहोश पड़ी मिली। बच्ची के मुंह में अंडा भरा हुआ था। सूचना मिलते ही सिलतरा पुलिस मौके पर पहुंची।


बच्ची को गंभीर हालत में धरसींवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हालत नाजुक होने से उसे तत्काल रायपुर के मेकाहारा भेजा गया है। पुलिस आरोपी की पतासाजी कर रही है।



No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad