भूपेश बघेल की सभा में भीड़ बढ़ाने लायी जा रही ग्रामीणों से भरी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो ग्रामीण की मौत और 92 घायल। देखिए वीडियो

दन्तेवाड़ा में भीड़ के दो वोटर मर गए और 92 घायल हुए, मुख्यमंत्री जी तक बात पहुंच ही नहीं पाई वरना कम से कम श्रद्धांजलि तो बनती थी।

*Ranu Tiwari


दन्तेवाड़ा। जिन्हें आप इंसान ग्रामीण आदि कहते हैं ना, दरअसल वो नेताओं के लिए चुनाव में वोटर और सभा मे भीड़ से ज्यादा अहमियत नहीं रखते शायद यही वजह है कि आज दन्तेवाड़ा में माननीय मुख्यमंत्री जी की सभा के लिए भीड़ को जिस ट्रक में लाद कर लाया जा रहा था वो दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें दो वोटर(ग्रामीण) मर गए और 92 घायल हुए पर ये छोटी सी घटना मुख्यमंत्री जी तक पहुंचने ही नहीं दिया गया होगा तभी आम सभा मे सभी को सम्बोधित करने के दौरान उन्होंने मरे हुए वोटरों को श्रद्धांजलि तक नहीं दी। 

आप लिख कर ले लीजिए अब जिम्मेदार इस मामले को इतनी खूबसूरती से घुमाएंगे कि आगे चलकर आप मुझे भी गरिया सकते हैं कि मैं सभी को भ्रमित कर रहा हूँ। दरअसल ये बस्तर या कह सकते हैं भारत के सभी वोटरों की किस्मत ही है कि आप केवल भीड़ का हिस्सा बन सकते हैं और भीड़ के मरने पर शोक नहीं मनाया जाता...