डौण्डीलोहारा रोजगार सहायक संघ की बैठक जनपद सभा हाल मे दिनाँक 2411/2020 को हुई, जिसमे निर्णय लिया गया कि छग ग्राम रोज़गार सहायक संघ के प्रांतीय आव्हान पर डौण्डीलोहारा ब्लॉक के रोजगार सहायक भी 1 दिसम्बर को अपनी पूर्व निर्धारित मांगो, को लेकर माननीय मुख्यमंत्री , माननीय पंचायत मंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष के नाम अनुविभगीय अधिकरी (राजस्व) को ज्ञापन देंगे-
1. वेतनमान निर्धारण नियमितीकरण।
2.नगरीय निकाय में सम्मलित होने वाले ग्राम पंचायत के रोजगार सहायकों के उस निकाय में समायोजन।
3.ग्राम पंचायत सचिव पद पर सीधी भर्ती एवं रोज़गार सहायकों को सहायक सचिव बनाने। को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुवे रैली निकालकर अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से पुनः ज्ञापन देंगे।पूर्व में प्रांतीय संघ के संवाद पत्राचार कार्यक्रम के अंर्तगत छग के समस्त विधायको,सांसद सदस्यों एवं त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को भी ज्ञापन सौप कर समर्थन की अपील कर चुकी है।
रोजगार सहायकों के वेतनमान निर्धारण नियमितीकरण की बात सरकार के घोषणा पत्र में भी सम्मिलित होने के कारण रोजगार सहायकों को वर्तमान सरकार से बहुत उम्मीद है।बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द हिरवानी, उपाध्यक्ष चंदू साहू, सचिव मनोज देवांगन, मंजूषा साहू सहित संघ के प्रमुख पदाधिकारी व रोजगार सहायक साथी उपस्थित रहे।