|  | 
*किरीट ठक्कर
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों की जिला वाइज़ कोविड पेशेंट फीडबैक रिपोर्ट के अनुसार गरियाबंद जिले का डेडिकेटेट कोविड हॉस्पिटल प्रथम स्थान पर है। पेशेंट फीडबैक रिपोर्ट का सर्वे 104 द्वारा किया गया है। छत्तीसगढ़ के सभी जिला कोविड अस्पतालों की तुलना में 22 सितंबर तक की स्थिति में जिले के कोविड हॉस्पिटल की पॉजिटिव फीडबैक 83 प्रतिशत अंको के साथ फर्स्ट रैंक पर है। कोविड हॉस्पिटल गरियाबंद के प्रभारी डॉ जय पटेल इसका श्रेय अपने सहयोगी डॉ नैमेस साहू व पूरे स्टाफ को देते हैं।
इसी तरह छ ग के 28 जिलों के कोविड केअर सेंटरों की पॉजिटिव फीडबैक सर्वे में गरियाबंद जिले के न्यू पॉलिटेक्निक कॉलेज में संचालित कोविड केअर सेंटर तीसरे रैंक पर है। कोविड केअर सेंटरों की पॉजिटिव फीडबैक रिपोर्टिंग के सर्वे में दंतेवाड़ा प्रथम स्थान पर तो सूरजपुर द्वितीय स्थान पर है। जबकि डेडिकेटेट कोविड हॉस्पिटलों में कोरिया द्वितीय तथा रायपुर तृतीय रैंक पर है।
Join ours Whatsapp group

 
 

 
 
 
 
 

 
 
 
 
 
 


 
 

No comments:
Post a Comment