शहादत के नाम वृक्षारोपण... - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Sunday, July 12, 2020

शहादत के नाम वृक्षारोपण...

राजनांदगाव। देश और समाज की रक्षा व सुरक्षा के लिए संकल्पित होकर मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले पुलिस अधीक्षक व्हीक चौबे सहित 29 शहीद जवानो शहादत को नमन करते हुए आज छात्र युवा मंच परिवार परिवार द्वारा ग्राम सोमनी में वृक्षारोपण किया गया ।

12 जूलाई स्थापना दिवस और शहीद जवानों की याद में छात्र युवा मंच परिवार के संगठन श्री लिकेश्वर सिन्हा और संयोजक माननीय श्री नागेश यदु जी के दिशा निर्देश में प्रधानमंत्री हरित प्रदेश अभियान प्रभारी श्री माधव साहू जी मार्गदर्शन में प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रवीण मारकंडे के नेतृत्व में आज ग्राम पंचायत सोमनी में शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया वृक्षारोपण  ।

आज के इस कार्य सोमनी सरपंच श्रीमती लता यादव  छात्र युवा मंच परिवार के सोमनी अध्यक्ष प्रिति झा, सोमनी सचिव कुमुदिनी देशमुख, सदस्यता प्रभारी - धनेश्वरी बांधे और सोमनी उपाध्यक्ष विक्की मारकंडे उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad