यादव महासंघ की बैठक में बेमेतरा जिले का संयोजक लोकनाथ यादव और सह संयोजक प्रमोद गौ सेवक को नियुक्त किया गया। - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Sunday, October 6, 2019

यादव महासंघ की बैठक में बेमेतरा जिले का संयोजक लोकनाथ यादव और सह संयोजक प्रमोद गौ सेवक को नियुक्त किया गया।

महासंघ की बैठक में सभी मुख्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों को 100 सदस्य बनाना अनिवार्य।

 

रायपुर। यादव महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक माधव लाल यादव ने प्रचंड छत्तीसगढ़ को जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को कार्यालय द्वारकाधीश भवन, उमंग कॉलोनी, टिकरापारा रायपुर में संघ की बैठक आयोजित की गई थी, उक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया कि समस्त यादव वर्गों और संगठनों को एक करने हेतु सर्वप्रथम प्रदेश के प्रत्येक जिले में कम से कम 100 लोगों को मात्र ₹ 20 सदस्यता शुल्क लेकर सदस्य बनाना है। तत्पश्चात जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा जिसमें आगामी लक्ष्य होगा प्रत्येक जिले से 1000 यादव बंधुओं को सदस्य बनाना। उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव संपन्न होगा यादव समाज को शैक्षणिक, आर्थिक राजनैतिक और सामाजिक स्तर पर मजबूती प्रदान करने एक नई पहल की जा रही है। 

 

जिला संयोजक और सह-संयोजक को आवेदन फार्म रसीद बुक प्रदान की जा रही है, उक्त आवेदन फार्म में सदस्य बनने सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्य की परिवार के सभी सदस्यों का विवरण गरीबी रेखा में नाम, राजनीतिक पद अथवा सामाजिक पद, व्यवसाय आदि का संपूर्ण विवरण लिया जाएगा तथा संस्था के नियमों का पालन करने का शपथ भी लिया जा रहा है।

प्रदेश संयोजक माधव लाल यादव ने बताया कि कार्यकारिणी गठन पश्चात किसी भी स्तर पर ग्राम, तहसील जिला प्रदेश स्तर पर चुने गए अध्यक्ष का कार्यकाल 3 वर्ष ही होगा तत्पश्चात दोबारा चुनाव लड़ने पर अपात्र घोषित कर दिया जाएगा। इस आशय का प्रस्ताव भी मीटिंग में लोगों ने रखा जिस पर आगामी बैठक में चर्चा कर निर्णय लेने की बात कही गई l 

 

प्रदेश संयोजक माधव लाल यादव ने बेमेतरा जिला हेतु लोकनाथ यादव जिला संयोजक और प्रमोद गौ सेवक को जिला सहसंयोजक के पद पर नियुक्ति पत्र देते हुए प्रथम चरण में 100 लोगों को सदस्य बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है। बैठक में प्रमुख रूप से सर्वश्री प्रभाकर कांत यादव, विनय यदु, लोकेश यादव, दीपक यदु, महादेव यादव, अभिषेक यादव, सुनील कुमार यादव, सूरज कुमार यादव, नरेश यादव,भगत सिंह यादव, रामानंद यादव, गोपाल यादव, लोकनाथ यादव, चंद्रिका यादव, नंदलाल यादव, डॉक्टर किरण यादव, श्रीमती संगीता यादव, श्रीमती मीना यादव, श्रीमती दुलेश्वर यादव, श्रीमती कविता यादव, श्रीमती अर्पणा यादव, श्रीमती हेमलता यादव, श्रीमती सरोज यादव सहित बड़ी संख्या में यादव सदस्य उपस्थित हुए।
 

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad