रायपुर महापौर पद की दावेदारी में जुड़ा रविन्द्र सिंह का नाम


हालांकि समाजिक कार्यकर्ता के रूप में सार्वजनिक कार्यों की शुरुआत करने वाले रविन्द्र सिंह कांग्रेस से जुड़ाव रखते है , पर जल संरक्षण और कौशल विकास के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान देने के कारण एक लंबी चौड़ी समर्थकों की फौज जुटाने वाले रविन्द्र सिंह का नाम उनके समर्थकों ने महापौर पद के लिये उछाल कर राजधानी की राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ा दी है , उनके समर्थकों का दावा है कि छत्तीसगढ़ सोशल मीडिया , अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं छत्तीसगढ़ सर्व क्षत्रिय समाज और दूसरे गैर राजनीतिक समाजिक संगठन और पिछड़े वर्ग के भी बहुत से सामाजिक संगठन उनके साथ है, जब रविन्द्र सिंह जी  से इस बात पर प्रतिक्रिया चाही गई उन्होंने अपने को कांग्रेस और रायपुर का सिपाही बताया पर महापौर के पद की दावेदारी  हेतु कोई प्रतिक्रिया नही दी