RAIPUR : चैतन्य टेक्नो स्कूल रायपुर (सरोना) में इगनाइटेड माइंड्स-साइंस एक्सपो 2025 प्रदर्शनी का आयोजन - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Sunday, March 2, 2025

RAIPUR : चैतन्य टेक्नो स्कूल रायपुर (सरोना) में इगनाइटेड माइंड्स-साइंस एक्सपो 2025 प्रदर्शनी का आयोजन

*मेघा तिवारी की रिपोर्ट छत्तीसगढ़ रायपुर( छत्तीसगढ़) 

 RAIPUR : सरोना स्थित  श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने एवं उनमें कलात्मक अभिरुचि का विकास करने के उद्देश्य से विज्ञान और कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। 

प्रदर्शनी का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेविका मेघा तिवारी और डिप्टी नर्सिंग सुप्रीनटेनडेटं (एम्स) जक्का प्रदीप कुमार, मिरियाला रवि चंद्रा, मावीला सतीश और ए.जी.एम (चैतन्य टेक्नो स्कूल )आर. आई.कट्टा साई कुमार एवम तनुश्री दास ने किया। 

मेघा तिवारी ने कहा प्रत्येक विद्यार्थी के लिए विद्यालय पढ़ाई के साथ उनकी प्रतिभा निखारने के लिए सबसे उपयुक्त स्थान होता है। इसलिए विद्यालय में बिताएं समय का अधिक से अधिक सदुपयोग करें।


 
प्रिंसिपल मंजुला देशमुख ने कहा हमारा निरंतर प्रयास रहता है कि विद्यार्थी विज्ञान और कला के क्षेत्र में नई सोच के साथ आगे बढ़े और अपने विचारों को व्यवहारिक अभ्यास में लाने की कोशिश करें। प्रदर्शनी में कक्षा नर्सरी से दूसरी तक विज्ञान और सामाजिक विज्ञान पर आधारित मॉडल पेश किया तथा कक्षा तीसरी से आठवीं तक के बच्चों ने भौतिक रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान पर आधारित मॉडल का प्रदर्शन किया। 


बच्चो कि प्रतिभा को देख कर मेघा तिवारी ने उन्हे प्रोत्साहित किया व उन्हे आशीर्वचन कहे। इस अवसर पर सभी शिक्षक व अभिभावक गण भी उपस्थित रहे उन्होंने छात्रों के  प्रदर्शनियों को देखकर बड़े उत्साहित हुए और बच्चों को प्रोत्साहित किया l



No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad