RAIGARH : महिला सशक्तिकरण का अनूठा सम्मान: खरसिया पुलिस ने पत्रकार पूजा जायसवाल को किया सम्मानित - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Saturday, March 8, 2025

RAIGARH : महिला सशक्तिकरण का अनूठा सम्मान: खरसिया पुलिस ने पत्रकार पूजा जायसवाल को किया सम्मानित

रायगढ़। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर खरसिया पुलिस ने महिला सशक्तिकरण और स्वतंत्र पत्रकारिता के प्रतीक, खरसिया की सम्मानित पत्रकार एवं समाजसेविका पूजा जायसवाल को उनके निवास पर पहुंचकर आत्मीय मुलाकात की। पुलिस अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया और उनके साहसिक कार्यों की सराहना की।


पूजा जायसवाल, अपनी सरल एवं निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जानी जाती हैं। जनता की आवाज बनने के साथ-साथ, उन्होंने प्रशासनिक गलियारों में भी अपनी विशेष पहचान बनाई है। इस सम्मान के दौरान खरसिया पुलिस ने उन्हें यह भरोसा दिलाया कि वे हमेशा उनके सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।

यह सम्मान न केवल एक महिला पत्रकार की कर्तव्यनिष्ठा को मान्यता देता है, बल्कि समाज में महिलाओं की बढ़ती भूमिका और प्रभाव को भी दर्शाता है। खरसिया पुलिस की इस पहल से समाज में सकारात्मक संदेश गया है कि न्याय, सुरक्षा और सम्मान के लिए हर कदम पर महिलाओं के साथ खड़ा होना ही सच्ची सशक्तिकरण की मिसाल है।



No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad