BILASPUR : नव निर्वाचित जनपद सदस्य राकेश शर्मा ने की पूर्व सरपंच प्रत्याशी के पुत्र से मारपीट - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Wednesday, March 19, 2025

BILASPUR : नव निर्वाचित जनपद सदस्य राकेश शर्मा ने की पूर्व सरपंच प्रत्याशी के पुत्र से मारपीट

सरकारी संपत्ति बिक्री व जमीन पर कब्ज़ा करने की शिकायत से नाराज था राकेश शर्मा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर : ग्राम पंचायत लोहर्सी (सोन) में गांव के सरकारी आयुर्वेद अस्पताल को तोड़कर मलबा को अपने कब्जे में करने व जमीन पर कब्ज़ा करने की शिकायत के बाद पूर्व सरपंच प्रत्याशी के पुत्र के साथ मारपीट करने के मामले में नव निर्वाचित जनपद सदस्य राकेश शर्मा के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्यवाही की |

लोहर्सी और आसपास गांव में आतंक का नाम बन चुके नव निर्वाचित जनपद सदस्य आदतन बदमाश राकेश शर्मा का नया मामला सामने आया है। जनपद चुनाव जीतने के बाद आरोपी पर जीत की खुमारी अभी भी कायम है। आरोपी ने होली की रात्रि स्थानीय गणमान्य नागरिक के साथ मारपीट कर क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया है। नव निर्वाचित जनपद सदस्य राकेश शर्मा उर्फ लाला महराज ने गांव के पूर्व सरपंच प्रत्याशी के पुत्र हनी तिवारी के बीच विवाद पुराना है। 

होली की रात्रि सरकारी संपत्ति बेचने को लेकर पिछले कुछ दिनों से हनी तिवारी समेत ग्रामीणों के बीच राकेश शर्मा से नाराजगी चल रही थी। बताया जा रहा है कि आचार संहिता के दौरान राकेश शर्मा ने गांव के सरकारी आयुर्वेद अस्पताल को तोड़वाया और वादा किया कि नया अस्पताल बनाएगा। इसी दौरान स्थानीय लोगों को जानकारी मिली कि आरोपी अस्पताल की जमीन पर कब्जा करना चाहता है। इसके अलावा आरोपी ने अस्पताल तोड़े जाने के बाद मलबा को अपने कब्जे में ले लिया ।

मामले को लेकर पूर्व सरपंच पुत्रि हनी तिवारी समेत ग्रामीणों ने इस बात का विरोध किया। इसी दौरान राकेश शर्मा को जानकारी मिली कि हनी तिवारी ग्रामीणों के साथ शिकायत करने वाला है। होली की रार्त्रि आरोपी ने हनी तिवारी को अपने घर के पास स्थित चौक पर बुलाया। 

F I R की प्रतिलिपि 

देर रात्रि करीब 9 से 10 बजे के बीच जमकर मारपीट किया। मारपीट के दौरान हनी तिवारी को गंभीर चोट पहुंची है। जानकारी के बाद परिवार के लोग मौके पर पहंचे। पीड़ित को लेकर सीधे थाना पहुंच गये। पुूलिस ने आरोपी राकेश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2), 351(2) और  296 के तहत अपराध दर्ज किया है।



No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad