BALOD : खनिज संपदा की दिनदहाड़े हो रही है कालाबजारी।

गुरुर (बालोद) : गुरुर क्षेत्र के अंदरूनी इलाको से रोजाना पार हो रहे हैं, रेती,गिट्टी,मुरुम और पत्थर बिना लीज ऐसे ही धड़ल्ले से संचालित हो रहे है । 


इन लोगो का अवैध व्यापार गुरुर वन परिक्षेत्र  के रास्ते के सहारे नाका से बेरोक टोक अवैध परिवहन करने वालो का वाहन रोजाना निकल रहे है, जिसकी जानकारी सम्बंधित अधिकारी को देने के बाद भी समय पर नही पहुँच पाना और कार्यवाही के नाम से पीछे हटना भी कई सवालों को जन्म देती है। 


इन अवैध व्यापार करने वालो के पास न किसी भी तरह का वैध कागजात है न पिटपास है और न ही रॉयल्टी पर्ची है, ऐसे ही बेखौफ धड़ल्ले के साथ अपनी वाहन दौड़ा रहे है।