गुरुर : स्वर डारन बाई तारम शासकीय महाविद्यालय गुरुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयं सेविका कुमारी मीनाक्षी बीए तृतीय वर्ष का चयन पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए किया गया है जो की 10 नवंबर से 19 नवंबर तक बी.आई.टी.पटना बिहार में आयोजित होने वाली है।
इसमे कई अलग-अलग राज्यो के स्वयंसेवक हिसा लेंगे पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए चयन होने पर बालोद जिले के जिला संगठक डॉ लीना साहू ,स्व डारन बाई तारम शासकीय महाविद्यालय गुरुर के प्रचार्य के.एल.रावटे तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर आर.के. सोरी, वरिष्ठ प्राध्यापक एल हिरवानी, योगेंद्र धुर्वे,एवं समस्त स्टॉफ वरिष्ठ स्वयंसेवक खिलेश्वर साहू , दीप्ति पटेल, खेमचंद, अनिल कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयं सेवक और महाविद्यालय परिवार ने अपनी ख़ुशी जाहिर की है.!!