RAIPUR : कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने ब्राह्मणपारा, सुंदरलाल शर्मा, वामनराव लाखे वार्ड में जनसंपर्क किया - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Monday, October 28, 2024

RAIPUR : कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने ब्राह्मणपारा, सुंदरलाल शर्मा, वामनराव लाखे वार्ड में जनसंपर्क किया

आकाश शर्मा के लिये  युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, पूर्व विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा, सभापति प्रमोद दुबे ने वोट मांगे
RAIPUR : 28 अक्टूबर, 2024/ दक्षिण विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने आज सुबह 9ः00 बजे से ब्राह्मण पारा वार्ड में अपना जनसंपर्क द्वारा कार्यक्रम प्रारंभ किया इस दौरान कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, पूर्व विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा सभापति प्रमोद दुबे पूर्व विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने युवा प्रत्याशी आकाश शर्मा को  जनता से वोट देने की  अपील किये। आकाश शर्मा ने ब्राह्मण पारा वार्ड में हनुमान मंदिर से सारथी चौक तक जनसंपर्क किया सारथी चौक में महिलाओं की  सभा को सम्बोधित किया ।


युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा मैं आकाश शर्मा को पिछले 10 वर्षों से जान रहा हूं बेहद मेहनती और जुझारू नेता है प्रदेश की राजनीति से दिल्ली तक उसने काफी संघर्ष किया है संघर्ष में कभी-कभी नहीं करता आप एक बार आपके बीच के युवा साथी को अपना समर्थन दे मैं यह वादा करता हूं कि आपके  दुख सुख में आकाश शर्मा हमेशा खड़ा रहेगा और आप सभी से मैं हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं इस बार दक्षिण विधानसभा में एक युवा और एक सक्रिय प्रत्याशी को चुने।

कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने कहा की आज मैंने तीन वार्डो का जनसंपर्क  किया इस दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह जुनेजा सभापति प्रमोद दुबे अनीता योगेंद्र शर्मा एवं दिल्ली से आए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब मौजूद रहे महिलाओं मैंने यह अपील किया कि इस 15 दिन के चुनाव में आप  छोटे भाई और बेटे के नाते समर्थन दे आने वाले पूरे जीवन भर आपके सुख-दुख में खड़ा रहूंगा दक्षिण विधानसभा में जिस प्रकार नशे का कारोबार बढ़ रहा है उसे हम सभी मिलकर पूर्ण रूप से खत्म करेंगे एवं दक्षिण विधानसभा में इस बार निष्क्रिय प्रत्याशी नहीं एक सक्रिय युवा आप सभी का बेटा आकाश शर्मा को आप सभी चुने यह मेरा आप सभी से विनम्र अनुरोध है आप सभी जानते हैं कि लगातार प्रदेश के साथ हमारे दक्षिण विधानसभा में अपराध बेलगाम हो गए हैं आए दिन चाकू बाजी महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार और उनके प्रत्याशी अब कुछ नहीं कर पाएंगे इस बार आप अपने मत का प्रयोग एक युवा और आपके बीच रहने वाले छोटे भाई को अपना वोट दे और विजय बनाएं।।


x

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad