कांकेर। स्वतत्रता दिवस के जिलास्तरीय प्रमुख समारोह में पत्रकार दीर्घा में भाजपाई कब्जा होने से जिला मुख्यालय के पत्रकार कार्यक्रम मे सामिल नहीं हो सके।
शासकीय नरहरदेव हायर सेकंडरी स्कूल खेल मैदान में आयोजित प्रमुख समारोह स्थल पर कार्यक्रम देखने वीआईपी, प्रतिष्ठित नागरिकों और पत्रकारों के अलग अलग दीर्घा बनाईं गई थी। अथिति, जनप्रतिनिधि और अन्य वीआईपी व प्रतिष्ठित नागरिको की सीटों में भी कब्जा जमाने के बाद सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों ने प्रेस दीर्घा में घूस गए। प्रेस दीर्घा में भाजपाईयो का कब्जा होने से पत्रकारों को प्रवेश द्वार से ही वापस होना पड़ा। वहीं जो पत्रकार पहले से बैठे थे वे व्यवस्था का विरोध करते हुए बाहर निकल गए।
तीन घंटे के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपाइयों को कुर्सी का इतना मोह था वे आयोजन के पहले से ही कुर्सियों पर अपना अपना नाम लिखवा लिया था। प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी और आयोजक भी सत्ताधारी दल के नेताओं के कुर्सी मोह के आगे नतमस्तक रहे।