गुरूर (बालोद) । स्व. डारन बाई तारम शासकीय महाविद्यालय गुरुर में बीएससी प्रथम वर्ष गणित, बी कॉम प्रथम वर्ष,और डीसीए में रिक्त सीटों पर 16 अगस्त तक प्रवेश ले सकते हैं। इसके लिए छात्रों को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर महाविद्यालय में हार्ड कॉपी और आवश्यक दस्तावेज जमा कर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकते हैं।
सरस्वती (शालू) देवांगन संवाददाता |