काँकेर। सुप्रसिद्ध समाजसेवी जन सहयोग संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी को 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सम्मान सहित आमंत्रित कर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने उनके द्वारा पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सामाजिक कार्यों में निरंतर सक्रिय भाग लेने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
विजय दिवस कार्यक्रम जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कलेक्टर महोदय के मुख्य आतिथ्य में प्रातः काल संपन्न हुआ, जहां से पूर्व सैनिकों की बाइक रैली नगर घड़ी चौक तक गई। यहां जन सहयोग तथा पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों द्वारा आम जनता में फलदार वृक्षों के पौधे वितरित करते हुए प्रार्थना की गई कि उन पौधो की रक्षा करें और पर्यावरण सुरक्षा का यश प्राप्त करें।
अगला कार्यक्रम जनपद पंचायत कार्यालय में पुरानी कचहरी के पास हुआ, जहां सैनिक कल्याण अधिकारी ने जिले के समस्त उच्च अधिकारियों, भूतपूर्व सैनिकों एवं समाजसेवियों की उपस्थिति में अजय पप्पू मोटवानी को प्रशस्ति- पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कैप्टन संजय शुक्ला जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, एस पी त्रिपाठी सैनिक कल्याण संयोजक, कौशल सिन्हा, अध्यक्ष अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला काँकेर, बालकृष्ण तोमर संरक्षक, नूर अली मार्गदर्शक, टी के जैन संगठन सचिव, अनूप कुमार जैन कोषाध्यक्ष ,भीखम साहू मीडिया प्रभारी के साथ-साथ भूतपूर्व सैनिक संयोग साहू, मोहनलाल साहू, द्वारिका निषाद, मिलन राम सिन्हा, हेमराज निषाद, एल के पटेल, छगन सिंह, सोमेश कुमार, विकास साहू, कामेश्वर शर्मा, मंगल सिंह मण्डावी, दुर्गाराम कुंजाम उपस्थित थे।
"जन सहयोग" के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा ललित शर्मा, अनुराग उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार सीताराम शर्मा, धर्मेंद्र देव, प्रवीण गुप्ता मनमीत सिंह, करण नेताम, पप्पू साहू, संत कुमार रजक आदि समाज सेवकों ने अपनी उपस्थिति दी।
अमीत मंडावी संवाददाता |