आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली और पानी की समस्या से बेहाल नौनिहाल

मनेन्द्रगढ़। जिले में बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा के साथ पोषण आहार का दावा करने वाला महिला बाल विकास आंगनबाड़ी केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में फिसड्डी साबित हो रहा है। हाल ये है की MCB जिले में नगर निगम चिरिमिरी में आने वाले एक ऐसा ही आंगनबाड़ी है जो गेल्हापानी वार्ड में बाल्मीकि वार्ड के नाम से आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं। जिसमें पानी, बिजली तो कहीं शौचालय तक की सुविधा तक नहीं है।

इसमें पेयजल व्यवस्था की खासी किल्लत है, कार्यकर्ता इधर-उधर से पानी लाकर काम चला रही हैं। इससे आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसका सीधा असर पंजीकरण पर दिख रहा है। केंद्र पर 10 से 12 बच्चे ही पंजीकृत हैं। वो भी एक-दो घंटे आते हैं या फिर नहीं। जबकी आंगनबाड़ी केंद्र 5  वर्ष से संचालित हो रहा है पर आज तक वहां न ही  बिजली की व्यवस्था है ना ही पानी की जबकि कार्यकर्ता द्वारा इसकी सूचना परियोजना कार्यालय चिरिमिरी , नगर पालिक निगम चिरिमिरी, महापौर नगर पालिक निगम चिरिमिरी को कई बार  दिया जा चुका है