शिक्षित, स्वच्छ, स्वस्थ, सुन्दर, समृद्ध कोरिया बनाएंगे। ‘विकसित कोरिया’ के लिए सबको आगे आने की जरूरत-विधायक भईया लाल राजवाड़े। - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Saturday, February 24, 2024

शिक्षित, स्वच्छ, स्वस्थ, सुन्दर, समृद्ध कोरिया बनाएंगे। ‘विकसित कोरिया’ के लिए सबको आगे आने की जरूरत-विधायक भईया लाल राजवाड़े।


योगेंद्र प्रताप सिंह 

कोरिया 24 फरवरी 2024/ शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैकुण्ठपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कोरियावासी बड़ी संख्या में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुनने पहुंचे हुए थे।

शिक्षित, स्वच्छ, स्वस्थ, सुन्दर, समृद्ध और विकसित कोरिया

इस अवसर पर बैकुण्ठपुर के विधायक भइया लाल राजवाड़े ने आम सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरिया को  शिक्षित, स्वच्छ, स्वस्थ, सुन्दर, समृद्ध और विकसित कोरिया बनाने के लिए सबको आगे आने की जरूरत है।

रायपुर जाने वाले मरीजों के लिए रूकने की व्यवस्था

राजवाड़े ने कहा कि सरकार बने महज कुछ ही महीने हुए हैं, इसलिए कुछ इंतजार करना होगा, उसके बावजूद कोरिया जिले के विभिन्न अस्पतालों में  करीब दो दर्जन डाॅक्टर की पदस्थापना की गई है। राजवाड़े ने आम लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कोरिया से रायपुर जाने वाले मरीज को अब रूकने, ठहरने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां से जाने वाले मरीजों के रूकने के लिए व्यवस्था करने की मांग मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से की है साथ में दो एम्बुलेंस व कर्मचारी की सुविधा भी होगी ताकि किसी भी प्रकार की परेषानियों का सामना करना न पड़े।

बच्चों को खूब पढ़ाएं

राजवाड़े ने कहा कि जिले के विकास के लिए जीवन की आखिरी सांस तक काम करेगी। उन्होंने गरीबी को देखा ही नहीं है, बल्कि गरीबी में जिया है, इसलिए गरीबों, किसानों, माताओं, युवाओं, ग्रामीणों, आदिवासियों के हित के लिए विधानसभा तक में बात उठा रहे हैं ताकि यहां के लोगों के जीवनस्तर ऊंचा उठ सके। उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को खूब पढ़ाएं क्योंकि षिक्षा ही वह ताकत जिसके बल पर हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं।

आम लोगों को कार्यालयों के चक्कर लगाने बचाएं

राजवाड़े ने कलेक्टर विनय कुमार लंगेह एवं पुलिस अधीक्षक  सूरज सिंह परिहार से कहा कि जिले के विकास के लिए ठोस नीति तैयार करें और आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्यालयों के चक्कर लगाने बचाएं। यहां अधोसरंचना विकास के लिए भी बड़ी पहल की जा रही है, सड़कों के चैड़ीकरण, रेलवे स्टेशन में सुविधा, युवाओं के लिए नालंदा परिसर सहित विभिन्न विकास कार्यों के लिए कृत संकल्प है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad