कला जत्था और एलईडी वन के माध्यम से लोग हो रहे है सरकार की योजनाओं से रूबरू - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Friday, February 16, 2024

कला जत्था और एलईडी वन के माध्यम से लोग हो रहे है सरकार की योजनाओं से रूबरू

योगेंद्र प्रताप सिंह 

कोरिया 16 फरवरी 2024/ छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने हेतु कला जत्था दल एवं एलईडी वैन जिले के हर ग्राम पंचायतों और हाट-बाजारों में पहुंचकर लोगों को सरकार की जनहितकारी योजनाओं से रूबरू करा रही हैं। योजनाओं के संतृप्तिकर, प्रचार-प्रसार तथा ग्रामीण स्तर पर योजनाओं की पहुंच सुगम बनाने जनसम्पर्क विभाग द्वारा सभी ब्लॉक के चिन्हांकित ग्राम पंचायतों में भेजा जा रहा है, सांस्कृतिक कला जत्था की टीम के द्वारा आकर्षक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर आमजनों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

इस क्रम में एलईडी वाहन एवं लोक कलाकारों की टीम द्वारा संयुक्त रूप से आज जिले के ग्राम भैंसवार, अकलसरई और घुघरा में सरकार की जनकल्याणकारी योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला, महतारी वंदना योजना आदि के प्रचार-प्रसार के तहत अधिक से अधिक लोगों को सरकार की योजनाओं से जुड़ने एवं लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया और उक्त ग्रामों के निवासियों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता दिखाते हुए भारी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad