राजनैतिक दल क्षत्रियों की अनदेखी न करे, निष्ठावान कार्यकर्ताओं से ही समाज का सम्मान। - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Sunday, February 25, 2024

राजनैतिक दल क्षत्रियों की अनदेखी न करे, निष्ठावान कार्यकर्ताओं से ही समाज का सम्मान।

योगेंद्र प्रताप सिंह 

लखनऊ 24 फरवरी 2024 लोकसभा चुनाव मे क्षत्रियों की भूमिका निर्णयात्मक हो। कल राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कुंवर हरिवंश का फिरोजाबाद कार्यक्रम*सुखवीर सिह भदौरिया देश के राष्ट्रीय न्यूज चैनल समाचारपत्र कार्यालय पर हवन पूजन के साथ कार्यक्रम।

लखनऊ से प्रारंभ हुआ एवम संगठन समीक्षा पर वरिष्ठ  राष्ट्रीय  महामंत्री  राघवेन्द्र सिह राजू ने कहा कि आज   बहुसंख्यक समाज को अब धमंड अहंकार  छोडना चाहिए देश मे केवल अवसरवादिता कुर्सी पाने की जंग है. अभी तक भाजपा मे लगभग 425 अन्य दलो के नेता सांसद विधायक शामिल हुए। 

जहाँ अन्य जाति के राजनीतिज्ञों ने अपनी -अपनी जाति के उत्थान के लिए खुलकर काम किया य कर रही वही.? हमारे राजपूत क्षत्रिय नेताओं ने अपने राजपूतों के हर क्षेत्र में उत्थान के लिए मज़बूत आवाज़ तक नही बन पा पा रहे. जिम्मेदार अब कौन ! स्वयं आत्ममंथन करो मौजूद हालातो मे ही देखे कि बिखराव क्यो ? 

वोट ज़रूर लिए और समाज एक तरफ़ा वोट भी दिया. अगर मगर 

सम्मान व कितना मिल रहा है मूल्यांकन समीक्षा स्वयं कर लो.

क्षत्रिय बाहुल्य लोकसभा विधानसभा मे क्षत्रियों की उपेक्षा कैबिनेट मे क्षत्रियों की अनदेखी संगठन मे अनदेखी 

लक्ष्य समाज उत्थान का है तो त्याग  संघर्ष  करना पडेगा एकजुटता लाए    

क्षत्रिय हूँ सभी क्षत्रियों को एक साथ देखना चाहता हूँ जुडकर रहेगे तो शेर कहलाएगे

और बिखर गए तो गीदड भी सताएगे।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad