रोशन राजवाड़े की होगी निःशुल्क पढ़ाई - PRACHAND CHHATTISGARH

Post Top Ad

Tuesday, February 13, 2024

रोशन राजवाड़े की होगी निःशुल्क पढ़ाई

योगेंद्र प्रताप सिंह 

कोरिया 13 फरवरी 2024/  सर, मेरे बेटे रोशन राजवाड़े जन्म से मूक-बधिर व मंदबुद्धि है, इनकी कुछ मदद कर दीजिए। यह फरियाद आज कलेक्टर सभागृह में आयोजित जन चैपाल में ग्राम पिपरा निवासी सरस्वती राजवाडे़ पति संतकुमार राजवाड़े अपने 13 वर्षीय बेटे रोशन राजवाड़े के बारे में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह को जानकारी साझा की। कलेक्टर ने तत्काल आवेदन पर सहानुभूतिपूर्वक निर्णय लेते हुए तत्काल समाज कल्याण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि इनकी हर संभव मदद करें साथ ही इन्हें मूक-बधिर स्कूल में भर्ती करें और निःशुल्क शिक्षा, भोजन, रहने की सुविधा भी मुहैया कराई जाए।

जानकारी के मुताबिक समाज कल्याण विभाग द्वारा तत्काल बौद्धिक मंदता वाले बालकों के लिए विशेष स्कूल, ओड़गी नाका, बैकुण्ठपुर में प्रवेश देने के साथ एमआर किट भी प्रदान की गई ताकि बालक रोशन फिजयोथेरेपी व सामान्य व्यायाम कर सके। बालक रोशन राजवाड़े की मां सरस्वती राजवाड़े ने पेंशन देने की आवेदन पर, समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आवेदन प्राप्त की गई है, नियमानुसार पेंशन संबंधी कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad