कलेक्टर जनदर्शन में मिले 51 आवेदन। कलेक्टर लंगेह ने संबंधित अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश। - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Tuesday, January 16, 2024

कलेक्टर जनदर्शन में मिले 51 आवेदन। कलेक्टर लंगेह ने संबंधित अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश।

योगेंद्र प्रताप सिंह 

कोरिया 16 जनवरी 2024/संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के समक्ष 51 लोगों ने अपनी समस्याओं एवं मांगों को लेकर विभिन्न विभागों से जुड़े आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को ऐसे सभी आवेदनों को जल्द निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन में मुख्य रूप से राजस्व मामलों, धान खरीदी, राशन कार्ड, सिंचाई तथा अन्य मामलों से सम्बंधित आवेदन प्राप्त हुए।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्रीमती नंदिनी साहू, संयुक्त कलेक्टर नीलम टोप्पो, डिप्टी कलेक्टर व सोनहत एसडीएम  राकेश कुमार साहू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad