राजेश कुमार साहू
जिला-एम.सी.बी. 29/12/2023 मनेन्द्रगढ़ विकासखंड, थाना व तहसील केल्हारी अंतर्गत ग्राम पंचायत रोकड़ा निवासी संतोष कुमार बसोर ने, प्रचंड छत्तीसगढ़ से बातचीत के दौरान बतलाया कि मैं पिछले तीन महीने से ऋण पुस्तिका में २ एकड़ ८४ डिसमिल भूमि का रक़बा चढ़वाने के लिए पटवारी सूरज प्रसाद किस्पोट्टा के कार्यालय का चक्कर काट रहा हूं l जिससे मै मंडी मे धान बेच सकूं l लेकिन बार बार निवेदन के बाद भी पटवारी साहब ने मेरी नही सुनी l यहां तक की रकवा चढवाने के एवज मे मेरे चाचा सुरेंद्र बसोर से 500/रुपए भी पटवारी ने ले लिया है, और आगे पटवारी का कहना है कि जब तुम दो लाख रूपये का धान बेचोगे तो दस हजार रूपये मुझे और देना l पटवारी की रिश्वत खोरी और भ्रष्ट रवैये के कारण मै मंडी मे धान नहीं बेच पा रहा हूँ,जिससे मुझे सरकार के द्वारा दिए जाने वाला समर्थन मूल्य का लाभ नहीं मिल सक़ेगा l मैं थक हार कर आज पटवारी के खिलाफ अपर कलेक्टर कार्यालय मे शिकायत करने आया हूँ और मैं चाहता हूँ, की इस भ्रष्ट पटवारी के खिलाफ उचित कार्रवाही हो l