Exhibition : स्वामी आत्मानंद अंगेजी माध्यम विद्यालय अर्जुनी में प्रदर्शनी का आयोजन - PRACHAND CHHATTISGARH

Post Top Ad

Wednesday, December 20, 2023

Exhibition : स्वामी आत्मानंद अंगेजी माध्यम विद्यालय अर्जुनी में प्रदर्शनी का आयोजन

 कला, विज्ञान व गणित के विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाकर प्रदर्शनी का आयोजन 

अर्जुनी (बलौदा बाजार)। स्थानीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट  शासकीय अंगेजी माध्यम विद्यालय में कक्षा सातवी से नवमी तक के छात्र छत्राओं के द्वारा कला ,विज्ञान व गणित के विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाकर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष तौर पर विज्ञान से सौर ऊर्जा हेतु सोलर पैनल बारिस के पानी को संग्रहित करने के लिये रैन हार्वेस्टिंग मॉडल और अंतरिक्ष के सौर मंडल के साथ विभिन्न मॉडलों ने अभिभावकों का ध्यान आकर्षित किया। 

इस प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं को शिक्षको का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ उक्त कार्यक्रम में अभिभावकों सहित शिक्षक गण शामिल रहें जिनमे दिलजीत कौर,मंजुला कुंभकार, नेहा ठाकुर,युक्ति चंद्राकर,निहारिका मिश्रा,आकांक्षा यादव,निशी मानिकपुरी,अजय नेथनियल,,अनुराग जांगड़े,अभिनायक वर्मा,दिलीप नामदेव, आकाश साहू,वेद पाल,दिनेश कुर्रे सहित प्राचार्य विपीन दुबे उपस्थिति सराहनीय रही।



No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad