हितग्राहियों ने अपनी कहानी ’’मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ के द्वारा की बयां - PRACHAND CHHATTISGARH

Post Top Ad

Thursday, December 21, 2023

हितग्राहियों ने अपनी कहानी ’’मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ के द्वारा की बयां

राजेश कुमार साहू 

मनेंद्रगढ़/21 दिसंबर 2023/ विगत दिवस विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ सुबह 10ः00 बजे बरबसपुर ग्राम पंचायत के पूर्व माध्यमिक शाला प्रांगण में पहुंचा। जहां पर रथ का स्वागत पंचायत स्तर पर गठित स्वागत समिति तथा उत्सव समिति के द्वारा बड़े ही धूमधाम से स्वागत किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में हितग्राहियों ने अपना अनुभव *’’मेरी कहानी मेरी जुबानी’’* के द्वारा सबके सामने बयां की। कृषक गौरी शंकर जायसवाल निवासी बरबसपुर ने बताया कि उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना योजना जब से प्रारंभ हुआ है तब से आज तक 14 किस्त प्राप्त हो हुआ है, प्रति किस्त 2000 रुपये के हिसाब से अब तक कुल 28000 रुपए मिल चुका है। उससे मिलने वाले पैसे से वे उन्नत किस्म की बीज एवं खाद खरीदर उसका उपयोग अपने फसल के लिए करते हैं। उन्होंने इस योजना को किसानों के लिए लाभकारी बताते हुए, उन्होंने प्रधानमंत्री का दिल से आभार व्यक्त करते हुए इस योजना का लाभ अन्य कृषक भाइयों को लेने के लिए कहा।

प्रधानमंत्री सुपोषण योजना अंतर्गत श्रीमती पुष्पा निवासी डोंगरीपारा की हितग्राही ने बताया कि उनका बच्चा जब 3.5 वर्ष का था। तब वह कुपोषित था, उसे चलने, दौड़ने तथा खेलने में अधिक परेशानी होती थी। उन्होंने बताया कि वह अपने ग्राम की आंगनबाड़ी गई और प्रधानमंत्री सुपोषण योजना से अवगत होकर सुपोषित आहार जैसे रेडी टू ई, गर्म भोजन, खिचड़ी, लाल भाजी, पालक भाजी तथा मुनगा बाजी खिलाना प्रारंभ किया। 1 वर्ष के अंदर उनका बच्चा कुपोषित से सुपोषित हो गया। इसके लिए उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दिया तथा ग्राम की समस्त माताओं से अनुरोध किया कि प्रधानमंत्री सुपोषण योजना अभियान का लाभ लेकर समस्त माताएं अपना और अपने बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाएं।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad