राजेश कुमार साहू
M.C.B. - आज चिरमिरी के छोटाबाजार के साईं बाबा चौक में साईं समिति द्वारा फलों से तौल कर व महिला मंडल द्वारा आरती उतारी गई । विदित हो कि आज चिरमिरी में मंत्री जी का स्वागत प्रेस क्लब व कई जगह भब्य स्वागत किया गया , दुर्गा पंडाल में कैबिनेट मंत्री का स्वागत पूरी समिति व आम नागरिकों द्वारा भी किया गया व नंदू शर्मा द्वारा शाल व श्री फल से स्वागत किया गया व नरेन्द्र जैन व तारक नाथ घोष द्वारा भी शाल व श्री फल द्वारा स्वागत किया गया।
स्वागत की कड़ी के बाद कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने अपने उद्बोधन में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जितने भी वादे भाजपा ने किए थे सभी पूरे होंगे और जो भी अधूरे कार्य हैं सभी पूरे किए जाएंगे उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर कसौटी पर खरे उतरेगी आगे उन्होंने कहा कि ये ठगवा सरकार नहीं भगवा सरकार है और मैं आप लोगों के लिए मंत्री नहीं आपका बेटा व भाई था और रहूँगा । कार्यक्रम में भाजपा के जेष्ठ श्रेष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता व महिला मोर्चा की पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन रीत जैन ने किया ।