विधानसभा चुनाव 2023 कि मनेंद्रगढ़ विधानसभा मे भी धमक तेज - PRACHAND CHHATTISGARH

Post Top Ad

Saturday, September 2, 2023

विधानसभा चुनाव 2023 कि मनेंद्रगढ़ विधानसभा मे भी धमक तेज


एमसीबी। एक ओर जहां कांग्रेस व भाजपा में उम्मीदवारों कि लंबी फेहरिस्त है वहीं दूसरी पार्टियों में जैसे बसपा, गोंगपा मे भी चुनावी सुगबुगाहट तेज हो गई हैं, सुत्रों के हवाले से मिली जानकारियों से बसपा में अनेक जिम्मेदारीयों पर रह चुके अमरजीत पटेल जो कि पूर्व में बसपा से महापौर का चुनाव भी लड चुके है तथा एस सी, एस टी ओबीसी, के संवैधानिक अधिकारों के लिए सदैव संघर्षरत रहते हैं । वो 2023 के चुनाव में अपनी उम्मीदवारी कर सकते हैं बातचीत में उन्होने बताया कि बसपा सहित दूसरे विकल्प पर भी हम बातचीत कर रहे हैं हम चाहते हैं कि भाजपा के भी विधायक मनेंद्रगढ़ विधानसभा में जीते हैं तथा वर्तमान में कांग्रेस से विधायक हैं किंतु चिरमीरी का दोहन तो सभी ने किया है । 

चिरमीरी के स्थाईत्व व पुनर्वासाहट पर किसी ने ध्यान नही दिया और यह खुबसुरत चिरमीरी हिल सिटी अपने अस्तित्व को लेकर चिंतित है अतः गैर कांग्रेस और गैर भाजपा प्रतिनिधित्व पर हम लोग प्रयास कर रहे हैं। जनता का भी रूझान कुछ ऐसा ही बन रहा है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad