रायपुर/ 19 जून 2023। विधानसभा 2023 के परिप्रेक्ष्य के बूथ प्रबंधन सहित विधानसभा चुनाव की तैयारी के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 22 से 24 जून को बस्तर संभाग सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के 18 विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभावार प्रशिक्षिण शिविर का आयोजन होगा।
प्रशिक्षिण शिविर के माध्यम से विधानसभा चुनाव के विभिन्न पहलुओं, विषयों पर विषय विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण शिविर में उस विधानसभा में निवासरत् प्रदेश, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण, सेक्टर जोन के कमेटी के अध्यक्ष, प्रभारी नगरीय- निकाय एवं जिला, जनपद पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण, कृषि उपज मंडी, सहकारी समिति के पदाधिकारीगण भाग लेंगे।