Dantewada : प्रीमियर ‌लीग सीजन-2 का ख़िताब जीता PM-11 गंजेनार कि टीम ने - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Wednesday, May 24, 2023

Dantewada : प्रीमियर ‌लीग सीजन-2 का ख़िताब जीता PM-11 गंजेनार कि टीम ने

  • प्रथम‌ पुरस्कार 220000
  • द्वितीय पुरस्कार-110000

13 दिवसीय टेनिस बाल दन्तेवाडा ‌प्रीमीयर लीग का मेघा फाईनल‌ मैच 21/05/2023 को चितालंंका मिनिस्टेडियम दन्तेवाडा में Pm-11 गंजेनार बनाम SK स्टार बेड़मा के मध्य खेला गया टास जितकर SK star बेड़मा कि टीम 10 विकेट के नुकसान पर मात्र 61 रन ही बना सकी।

मनीश ध्रुव 3 विकेट,विजय 3 विकेट झटकाए जवाब में गंजेनार कि टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 9 वें ओवर में जीत हासिल कि और दन्तेवाडा प्रीमियर लीग सीजन-2 का ख़िताब अपने नाम किया ।

  • प्लेयर आफ‌ द‌ टूर्नामेंट-अजय कुंजाम (137 रन 12 विकेट रेंजर सियकल)
  • सर्वश्रष्ट बल्लेबाज-सागर मांझी (204 रन)
  • सर्वश्रेष्ट गेंदबाज-मनीष ध्रुव(13 विकेट)
  • सर्वश्रष्ट फिल्डर-गोल्डी‌ चौहान
  • सबसे ज्यादा छक्के-छोटा‌साहु (16 छक्के)
  • सबसे ज्यादा चौके-सागर‌ मांझी (26 चौके)

समापन समारोह मे दन्तेश्वरी माई के जिया, विमल सलाम जी, गणेश ‌दुर्गा जी, अविनाश विश्वास जी, नंदलाल मुडामी जी, डिएस यादव जी, नितेश नेगी जी, गुड्डा जी, अजय मरकाम जी, संतोष मुडामी जी, राहुल दुबे जी, राजा शर्मा जी, पार्थ शिवहरे जी, समित सरकार जी और भी काफी तादात‌ में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

आयोजक

जिला प्रशासन दन्तेवाडा एवं दन्तेश्वरी स्पोर्ट्स क्लब दन्तेवाडा

नरेन्द्र श्रीवास्तव, पत्रकार 




 




No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad