हम मजदूर हैं मजबूर नहीं, अपना अधिकार लेने के लिए ज्यादा दूर नहीं
बलौदाबाजार/अर्जुनी/रवान :
श्री रायपुर सीमेंट मजदूर संघ के इंटक अध्यक्ष दिलीप वर्मा मुख्य अतिथि एवं थनवारराम वर्मा संरक्षक/ जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस, सूर्यकांत बघमार सलाहकार, सुरेश बागरे राष्ट्रीय सचिव फेडरेशन, जी यल कर्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष को सम्मानित किया गया। सभी सम्मानित अतिथियों का फूल माला से स्वागत कर श्रीफल एवं साल भेंट किया गया। इस अवसर पर सभी इंटक अडानी अंबुजा सीमेंट के नए प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई। नई कमेटी द्वारा इंटक की नीति देशहित, औद्योगिक हित, श्रमिक हित का पालन करते हुए मजदूरों की एकता के लिए लगातार कोशिश की जायेगी।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष चेतेन्द वर्मा, महासचिव राधेश्याम भतपहरे, सचिव गोकर्ण साहू मोहनलाल साहू, कोषाध्यक्ष टाकेश्वर साहू, प्रचार मंत्री दौलत राम, संगठन सचिव गोविंद राम साहू सहित कार्यकारिणी सदस्य नंदकिशोर वर्मा ,नरेंद्र बंजारे, अशोक साहू ,ललित वर्मा, जयनंदन गिरी को भी कमेटी मे पद की शपथ दिलाई गई।
विभागीय श्रमिक राधे लाल साहू, तेजराम साहू, तिहारू पटेल, धनाराम, हमीद खान, दयाराम, लेख राम वर्मा सहित अनेकों श्रमिकों ने इस सभा में भाग लिया। दिलीप वर्मा ने कहा कि श्रमिकों को अधिकार उनकी एकता एवं संघर्ष के कारण ही हासिल हुआ है। थनवार वर्मा ने कहा कि हमेशा हम मजदूरों के हित के लिए साथ-साथ हैं।
सूर्यकांत बघमार ने कहा कि संगठन को लगातार मजबूत करने का प्रयास जारी रखना होगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीयल कर्ष ने कहा कि मजदूरों के सामने बहुत चुनौतियां हैं। स्थायी कार्यों में ठेका श्रमिकों को रखा जा रहा है।आउटसोर्सिंग, कम दाम अधिक काम के अनुसार कार्य लिया जा रहा है ।
सुरेश बागरे ने सीमेंट वेज बोर्ड की 2 जून को सीमेंट निर्माता संघ के साथ मुंबई में मीटिंग के संबंध में जानकारी दी। इसमें 4 वर्ष के लिए सीमेंट उद्योग के श्रमिकों के लिए वेतन समझौता किया जाएगा ।बागरे ने कहा कि सभी श्रमिकों को कठिन परिश्रम के साथ साथ अपने अधिकारो के लिए लगातार संघर्ष करना होगा ।
मजदूरों को जो भी सुविधा और बलिदान का परिणाम है। अध्यक्ष चिंतामणि डोंगरे रायपुर द्वारा 300 पत्र दिया गया है। जिसमें ठेकेदार टीकम चंद जैन, महाराजा ग्रुप एसोसिएट्स, एसएम एंटरप्राइजेज, एसकेपाटनी ठेकेदार सहित शर्मा एसोसिएट्स, ठेकेदार हॉस्टल कैंटीन, स्वराजकुमार तिवारी, गणेश एवं विजय कुमार शर्मा ठेकेदार, देवेश इंटरप्राइजेज के द्वारा कार्यरत श्रमिक शामिल है।
यूनियन द्वारा मांग पत्र अदानी सीमेंट अहमदाबाद ,श्रम आयुक्त राज्य एवं केंद्र रायपुर, संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा रायपुर, श्रम पदाधिकारी एवं सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा बलोदाबाजार, अंबुजा सीमेंट प्रबंधन को भेजा गया हैl यूनियन का प्रयास हमेशा बातचीत से श्रमिकों की समस्याओं का निराकरण करने में सदैव ही आगे रहेगा।
रूपेश कुमार वर्मा |